astro17.com
投放时间: 2024-12-22 08:00:00
03 जनवरी 2022 को मेरे पास कुरुक्षेत्र (हरियाणा) निवासी विशाखा की कॉल आई। उन्होंने मुझे बताया कि उनके विवाह को 10 वर्ष हो गए हैं, किंतु उनकी कोई संतान नहीं है। विशाखा के अनुसार विवाह के 4 वर्ष बाद तक भी जब वह गर्भवती नहीं हुईं, तो उन्होंने पहले हरियाणा और फिर दिल्ली के कई डॉक्टर्स से उपचार करवाया। 2 वर्ष तक चले उपचार के बाद भी जब कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला, तो विशाखा पूर्णतः निराश हो गईं। 2019 में विशाखा ने दिल्ली के एक मशहूर IVF सेंटर में दो बार #IVF ट्रीटमेंट भी करवाया, किंतु कई लाख रुपए खर्च होने के बाद भी अंततः IVF के द्वारा भी वह माँ नहीं बन सकीं। उल्लेखनीय है कि 'चिकित्सकीय उपचार' के साथ-साथ विशाखा एवं उनके पति ने कई प्रसिद्ध ज्योतिषियों से 'ज्योतिषीय उपचार' भी करवाया, किंतु उसका कोई लाभ नहीं हुआ।
ख़ैर, विशाखा से मेरी फोन पर बातचीत के दौरान ही मैंने उनकी जन्म कुंडली का विश्लेषण कर उन्हें कुछ सरल ज्योतिषीय उपचार बताए। जैसा कि ज्योतिषीय उपचारों के संदर्भ में मैं बार-बार कहता हूं कि ज्योतिषीय उपचारों के द्वारा किसी भी व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, सामाजिक सहित अन्य किसी भी प्रकार की समस्या शीघ्रातिशीघ्र व पूरी तरह दूर की जा सकती हैं, शर्त बस इतना है कि उपचार बिल्कुल सटीक होना चाहिए। अगर विभिन्न रोगों के संदर्भ में बात करें तो ज्योतिषीय उपचार के द्वारा मैंने कैंसर, ट्यूमर, मिर्गी, माइग्रेन, इन्फर्टिलिटी, ओवेरियन सिस्ट, लिवर सिरोसिस, सीवियर डिप्रेशन सहित I.T.P. जैसे अनेक ऑटो इम्यून डिज़ीज़ की पूर्णतः सफल चिकित्सा भी की है।
ज्योतिष शास्त्र के अपने विशद, गहन व शोधपरक अध्ययन एवं विशद अनुभव के आधार पर मैं पूरे विश्वास से कहता हूं कि यदि कोई व्यक्ति मेरे ज्योतिषीय परामर्शों का शत-प्रतिशत पालन कर ले, तो उसके जीवन की विकराल से विकराल समस्या भी मात्र कुछ दिनों में ही न केवल चमत्कारिक रूप से कम होती दिखेगी, बल्कि यथाशीघ्र वह समस्या पूरी तरह दूर भी हो जाएगी।
ख़ैर, विशाखा ने मेरे द्वारा बताए गए ज्योतिषीय उपचार का पूरी तरह पालन किया। मेरे द्वारा बताए गए ज्योतिषीय उपचार का क्या व कैसा प्रभाव हुआ, इस संदर्भ में प्रस्तुत है आज मेरी विशाखा से व्हाट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट।
#नोट- #विशाखा_के_अनुरोध_पर मैं उपरोक्त वार्तालाप आप सभी से शेयर कर रहा हूं। साथ ही ज्योतिष में रुचि रखने वाले बंधुओं हेतु मैं विशाखा की जन्म कुंडली की तस्वीर भी इस पोस्ट के साथ शेयर कर रहा हूं।
.
搜索关键词 astrology infertility, astrology pregnancy solutions, astrology remedies child, infertility astrological treatment, Vedic astrology fertility, no child problem astrology, astrological consultation pregnancy, astrology problem solution, reliable astrology solution, infertility marriage problems优势 Offers solutions where medical treatments failed.,Claims quick and complete resolution of problems.,Personalized astrological remedies.
展示估值
258254
热度
21137
最新发现时间
2024-12-22 08:00:00
投放天数
210
素材信息
素材类型
素材尺寸
主页ID8289873642117998495
主页名字Astro Ashutosh Divyadarshi
人民币汇率走势
CNY
关注我们

新媒网跨境发布
本站原创内容版权归作者及NMedia共同所有,未经许可,禁止以任何形式转载。